Politics: 'दो दिन मातोश्री में रखा गया था बाल ठाकरे का शव, उद्धव ने लिया अंगूठे का निशान'; रामदास कदम का दावा
शिवसेना नेता रामदास कदम ने दिवंगत बालासाहेब ठाकरे के बारे में एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि बालासाहेब ठाकरे का पार्थिव शरीर दो दिन तक उनके आवास मातोश्री में रखा गया था। शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने उनके अंगूठे का निशान भी लिया था। कदम ने पार्टी की दशहरा रैली में उद्धव ठाकरे पर यह सनसनीखेज आरोप लगाया था। उसके बाद शुक्रवार को दावा किया कि उन्हें यह बातें उन डॉक्टरों ने बताई थी जो उनका इलाज कर रहे थे। शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे का 17 नवंबर 2012 को निधन हो गया था। पूर्व मंत्री रामदास कदम ने शुक्रवार को कहा कि मैंने दशहरे की रैली में जो बातें कहीं वह सही है। डॉक्टरों ने मुझे बताया था कि बालासाहेब ठाकरे का पार्थिव शरीर दो दिनों तक मातोश्री में रखा गया था। उन्होंने कहा, इस बारे में उद्धव ठाकरे से पूछना चाहिए कि उन्होंने ऐसा क्यों किया। आखिरकार अंदर क्या चल रहा था। दिवंगत ठाकरे के अंगूठे के निशान क्यों लिए गए थे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बालासाहेब ठाकरे के निधन के बाद उनके बेटे उद्धव ने पार्टी के पुराने नेताओं को निशाना बनाया और उनका राजनीतिक कॅरिअर खत्म करने की कोशिश की। शिवसेना-यूबीटी का पलटवार, इस तरह का बयान विश्वासघात वहीं, शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कदम के इस आरोप पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि बालासाहेब ठाकरे का निधन हुए वर्षों हो गए। उन्होंने कदम को बड़ा नेता बनाया। इस तरह का बयान बालासाहेब के प्रति बेइमानी है विश्वासघात है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 03, 2025, 22:31 IST
Politics: 'दो दिन मातोश्री में रखा गया था बाल ठाकरे का शव, उद्धव ने लिया अंगूठे का निशान'; रामदास कदम का दावा #IndiaNews #National #SubahSamachar