Ranbir Kapoor: रणबीर कपूर ने गुस्से में फेंक दिया फैन का मोबाइल? यूजर्स बोले- और बनो इनके दीवाने

अभिनेता रणबीर कपूर के चाहने वालों की कमी नहीं है। एक्टर जहां भी जाते हैं फैंस की भीड़ उमड़ पड़ती है। हर कोई रणबीर के साथ फोटो खिंचवाने की जद्दोजहद में रहता है। रणबीर भी अपने फैंस से बड़े प्यार से मिलते हैं। मगर, हाल ही में उन्हें पता नहीं क्या हुआ कि उन्होंने अपने एक फैन का मोबाइल की उठाकर फेंक दिया। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है। इसमें रणबीर कपूर अपने फैंस के साथ नजर आ रहे हैं। एक फैन उनके साथ सेल्फी लेता है, लेकिन रणबीर कपूर उसका फोन पीछे की तरफ फेंक देते हैं। हालांकि, इस वीडियो के पीछे की सच्चाई क्या है, यह तो अभी तक सामने नहीं आई है, मगर नेटिजन्स इस पर बड़ी दिलचस्प प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं। खुलासा:'ससुराल सिमर का' फेम एक्ट्रेस वैशाली का आरोपी राहुल ने नहाते समय बनाया था वीडियो वायरल वीडियो विरल भयानी के इंस्टाग्राम पेज से साझा किया गया है। इसमें देखा जा सकता है कि एक फैन रणबीर के साथ सेल्फी लेता है। रणबीर भी बड़ी खुशी-खुशी पोज देते नजर आते हैं। इसके बाद यूजर दोबारा से सेल्फी लेता है। इसके बाद रणबीर फैन के हाथ से उसका मोबाइल लेते हैं और पीछे की तरफ फेंक देते हैं। इस दौरान रणबीर के चेहरे पर गुस्सा साफ देखा जा सकता है। रणबीर को ऐसा व्यवहार करते देख यूजर्स हैरान हैं। View this post on Instagram A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) रणबीर कपूर के इस वीडियो की सच्चाई क्या है, अभी इसका पता नहीं चल पाया है। फिलहाल कुछ यूजर्स यह दावा कर रहे हैं कि यह एक एड का वीडियो है। अभी इसका अगला पार्ट आना बाकी है। वहीं कुछ यूजर्स गुस्सा होते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'और बने इनके फैन।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'शायद रणबीर एक बढ़िया फोन दिलाना चाहते हैं।' एक यूजर ने लिखा, 'ऐसा भी क्या हो गया आखिर' कुछ यूजर्स कह रहे हैं कि 'रणबीर परेशान हो गए होंगे। इसलिए उन्होंने ऐसा किया।' Pathaan:कोटा में पठान को लेकर जमकर हुआ बवाल, हाउसफुल होने के बावजूद बेचा टिकट तो सिनेमाघरों में की तोड़फोड़ रणबीर कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्द ही वह श्रद्धा कपूर के साथ 'तू झूठी मैं मक्कार' में नजर आएंगे। इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। बता दें ये फिल्म रोमांटिक-कॉमेडी से भरपूर है। इस फिल्म के जरिए पहली बार श्रद्धा कपूर और रणबीर कपूर रोमांस करते नजर आएंगे। रणबीर कपूर बड़े पर्दे पर लंबे समय के बाद रोमांस-कॉमेडी फिल्म के साथ वापसी करने जा रहे हैं। यह फिल्म होली के मौके पर 8 मार्च 2023 को रिलीज होगी। Fukrey 3:जफर भाई को कभी गुड्डू भइया भी बनना पड़ता है, फुकरे 3 का हिस्सा न होने पर बोले अली फजल

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 27, 2023, 13:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ranbir Kapoor: रणबीर कपूर ने गुस्से में फेंक दिया फैन का मोबाइल? यूजर्स बोले- और बनो इनके दीवाने #Bollywood #National #RanbirKapoor #RanbirKapoorViralVideo #RanbirPhone #SubahSamachar