Jhansi News: रानी लक्ष्मीबाई एकादश और बलवीर सिंह एकादश ने जीता फाइनल मुकाबला

झांसी। लक्ष्मी व्यायाम मंदिर में आयोजित की जा रही स्वर्गीय कैलाश प्रसाद स्मृति सिक्स-ए-साइड हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले आयोजित हुए। फाइनल मुकाबले में रानी लक्ष्मीबाई एकादश और बलवीर सिंह एकादश ने जीत हासिल की। वहीं पेनाल्टी शूट आउट से केडी सिंह बाबू एकादश की टीम ने फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज की। प्रतियोगिता का पहला फाइनल मुकाबला बालिका वर्ग में रानी लक्ष्मीबाई एकादश और झलकारी बाई एकादश के बीच हुआ। मुकाबले में रानी लक्ष्मीबाई एकादश की टीम 3-2 से विजयी हुई। विजेता टीम की ओर से आरती देवी ने दो एवं शिवानी जाटव ने एक गोल किया। दूसरा मुकाबला अंडर-14 बालक वर्ग में रूप सिंह एकादश और बलवीर सिंह एकादश के बीच खेला गया। जिसमें बलवीर सिंह एकादश 5-1 से विजयी हुई। बलवीर सिंह एकादश की ओर से प्रीत खरे ने तीन, रुद्र प्रताप एवं प्रशांत रजक ने एक-एक गोल किए। तीसरा फाइनल मुकाबला सीनियर बालक वर्ग का रेलवे ब्वायज एवं केडी सिंह बाबू एकादश के बीच हुआ। फाइनल मुकाबले में दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। अंत में दोनों ही टीमें बराबरी पर रहीं। आयोजकों द्वारा पेनाल्टी शूट आउट करने का निर्णय लिया गया। जिसमें केडी सिंह बाबू एकादश 3-2 से विजयी रही। समापन समारोह में अमित साहू मुख्य अतिथि रहे। गजानन खानवलकर, देवी सिंह कुशवाहा, नौबत सिंह, अशोक सेन, हिकमत उल्ला, रमाकांत चतुर्वेदी, सुनील कुमार, दिनेश बनौरिया, नरेंद्र गोस्वामी, संजय मंडल, सलीम उद्दीन, अशोक ओझा, राजेश भंडारी, राजेश चौबे आदि मौजूद रहे। संचालन सुनील शर्मा ने एवं आभार सुबोध खंडकर ने व्यक्त किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 25, 2022, 21:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jhansi News: रानी लक्ष्मीबाई एकादश और बलवीर सिंह एकादश ने जीता फाइनल मुकाबला #RaniLaxmibaiAndBalveerSinghTeamBetweenMatch #SubahSamachar