Bihar News: वायरल वीडियो बना मुसीबत! हथियार लहराने वाला युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे, देशी कट्टा बरामद

अररिया जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर हथियार के साथ वीडियो वायरल करने वाले युवक को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। वीडियो सामने आते ही पुलिस अधीक्षक अररिया ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया। यह घटना 07 दिसंबर 2025 की है, जब रानीगंज थाना क्षेत्र के सुनील बहदार (25 वर्ष), पिता रमेश बहदार, निवासी जगता खरसाही वार्ड संख्या 12 द्वारा सोशल मीडिया पर देशी हथियार के साथ वीडियो बनाकर वायरल करने की सूचना पुलिस को मिली। वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर फैलने लगा तो पुलिस ने इसे कानून-व्यवस्था के लिए गंभीर मानते हुए फौरन एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अररिया के नेतृत्व में रानीगंज थानाध्यक्ष द्वारा गठित टीम ने आरोपी के घर पर तत्काल दबिश दी। छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक लोहे का देशी कट्टा बरामद किया। पूछताछ में आरोपी हथियार के स्रोत और वैध कागजात को लेकर कोई संतोषजनक जानकारी नहीं दे सका। मौके से ही आरोपी सुनील बहदार को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। जांच के दौरान यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है और उसके खिलाफ रानीगंज थाना कांड संख्या 401/20, दिनांक 09.08.2020, धारा 341/323/324/307/504/506 IPC के तहत मामला दर्ज है। पढे़ं;'तेज प्रताप ने मेरे कपड़े फड़वाए और वीडियो बनवाया', पूर्व सहयोगी सौरभ ने लगाए लालू के बेटे पर आरोप इस मामले में रानीगंज थाना कांड संख्या 448/25, दिनांक 08.12.2025, धारा 25 (1-b)(a) एवं 26 Arms Act के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुनील बहदार, उम्र 25 वर्ष, पिता रमेश बहदार, निवासी जगता खरसाही, वार्ड संख्या 12, थाना रानीगंज, जिला अररिया के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से एक देशी कट्टा बरामद किया है। छापेमारी दल में पु.नि. रवि रंजन कुमार, थानाध्यक्ष रानीगंज, पु.अ.नि. शेख हसीना, स.अ.नि. रवि प्रकाश द्विवेदी, स.अ.नि. ओम प्रकाश सिंह एवं सशस्त्र बल शामिल थे। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई के बाद क्षेत्र में दहशत फैलाने और कानून को चुनौती देने वाले तत्वों को स्पष्ट संदेश गया है कि ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 08, 2025, 20:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: वायरल वीडियो बना मुसीबत! हथियार लहराने वाला युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे, देशी कट्टा बरामद #CityStates #Purnea #Bihar #BiharNews #SubahSamachar