Saharanpur News: 84 हजार बिजली उपभोक्ताओं की आरसी जारी

सहारनपुर। विद्युत निगम की ओर से अभियान चलाने के बाद भी बिजली का बकाया की वसूली बेहद धीमी है। मंडल में 7.53 लाख ऐसे उपभोक्ता हैं, जिन पर विद्युत निगम का 2129 करोड़ रुपये बकाया हैं। सबसे ज्यादा 3.51 लाख बकायेदार सहारनपुर में हैं। निगम ने 84 हजार उपभोक्ताओं से बकाया वसूलने के लिए आरसी जारी की है।सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली में 14 लाख से अधिक बिजली उपभोक्ता हैं। विद्युत निगम का राजस्व बढ़ाने को लेकर समीक्षा हो रही है। मंडलायुक्त डॉ. लोकेश एम ने मंडलीय समीक्षा में विद्युत निगम का राजस्व 72.57 प्रतिशत मिलने पर नाराजगी व्यक्त की थी। विद्युत निगम अब लगातार बकायेदारों के खिलाफ आरसी जारी कर रहा है। सहारनपुर में 35 हजार, मुजफ्फरनगर में 25 हजार और शामली में 24 हजार ऐसे उपभोक्ता हैं, जिनके खिलाफ बकाया बिजली बिल जमा न करने पर आरसी जारी हुई है। ---------जनपद उपभोक्ता बकायासहारनपुर 351236 1235 करोड़मुजफ्फरनगर 290150 602 करोड़ शामली 112562 292 करोड़----------बिजली का बकाया वसूलने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। बिजली बिल न जमा करने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जा रहे। बकायेदारों के खिलाफ आरसी भी जारी करा रहे हैं, ताकि वह अपना बकाया बिल जमा कर सके।- एके आत्रेय, मुख्य अभियंता, विद्युत निगम

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2023, 23:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Saharanpur News: 84 हजार बिजली उपभोक्ताओं की आरसी जारी #RCIssuedFor84ThousandElectricityConsumers #SubahSamachar