Alert: मेकअप करते रहने की आदत कहीं आपको कर न दे बीमार? अध्ययन में सामने आईं चौंकाने वाली जानकारियां
सुंदर दिखने के लिए अगर आप भी खूब सारा मेकअप करती हैं, लिपस्टिक-ब्लश और फेक नेल्स लगाती हैं तो ये चीजें कहीं आपके लिए बड़ी समस्याओं का कारण न बन जाएं हाल ही में सामने आई अध्ययन की एक रिपोर्ट में मेकअप के शौकीन लोगोंको सावधान किया गया है। ब्रिटेन में किए गए अध्ययन में वैज्ञानिकों की टीम ने बताया है कि नियमित रूप से मेकअप करने से वयस्कता में अस्थमा होने का खतरा बढ़ सकता है। शोध में लिपस्टिक, आईशैडो और मस्कारा जैसे उत्पादों का इस्तेमाल करने वालों में श्वसन से संबंधित क्रॉनिक समस्याओं केखतरेको लेकर अलर्ट किया गया है। अस्थमा जैसी श्वसन समस्याएं अकेले यूके में 5.4 मिलियन (54 लाख से अधिक) लोगों को प्रभावित करती हैं। आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलता है कि भारत में भी दीर्घकालिक श्वसन रोगों का खतरा बढ़ता जा रहा है। साल 2023 में अनुमानित 55 मिलियन (5.5 करोड़) मामले क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (सीओपीडी) और 35 मिलियन (3.5 करोड़) अस्थमा के रोगी सामने आए थे। स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, श्वसन संबंधित इन रोगों को बढ़ाने के लिए कई कारक जैसे वायु प्रदूषण और अन्य पर्यावरणीय स्थितियां जिम्मेदार हो सकती हैं। इस अध्ययन में मेकअप उत्पादों को भी इसके लिए जिम्मेदार पाया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 24, 2025, 14:25 IST
Alert: मेकअप करते रहने की आदत कहीं आपको कर न दे बीमार? अध्ययन में सामने आईं चौंकाने वाली जानकारियां #HealthFitness #International #National #MakeupAndAsthma #CosmeticsAndBreathingProblems #ChronicRespiratoryDisease #HarmfulChemicalsInMakeup #Asthma #मेकअपऔरश्वसनसमस्याएं #क्रोनिकरेस्पिरेटरीडिजीजी #SubahSamachar