रेमो डिसूजा ने रोमांटिक अंदाज में पत्नी लिजेल को दी जन्मदिन की शुभकमानएं, शेयर किया मस्ती भरा वीडियो
कोरियोग्राफर, निर्देशक और एक्टर रेमो डिसूजा की पत्नी लिजेल डिसूजा का आज जन्मदिन है। इस खास मौके पर रेमो ने पत्नी लिजेल का एक मस्ती भरा वीडियो सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया। इसके साथ ही रेमो ने पत्नी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 17, 2025, 15:11 IST
रेमो डिसूजा ने रोमांटिक अंदाज में पत्नी लिजेल को दी जन्मदिन की शुभकमानएं, शेयर किया मस्ती भरा वीडियो #Bollywood #Television #Entertainment #National #LizelleD'souza #RemoD'souza #SubahSamachar
