संदिग्ध लोगों को 15 दिन में हटाएं, नहीं तो सड़कों पर उतरेंगे : रविंद्र

ज्वालामुखी (कांगड़ा)। क्षेत्र में प्रवासियों की बढ़ती संख्या और फर्जी पहचान पत्रों को लेकर भाजपा ने पूर्व मंत्री ठाकुर रविंद्र सिंह रवि के नेतृत्व में एसडीएम और डीएसपी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने प्रशासन को 15 दिन का अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी कि यदि संदिग्ध प्रवासियों को क्षेत्र से न हटाया गया तो भाजपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे।पूर्व मंत्री ठाकुर रविंद्र सिंह रवि ने सोमवार को एसडीएम और डीएसपी को ज्ञापन सौंपकर ज्वालामुखी सहित आसपास के क्षेत्रों में रह रहे प्रवासियों की पहचान और गहन जांच की मांग की है। भाजपा नेताओं ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति पाकिस्तानी, बांग्लादेशी या रोहिंग्या पाया जाए तो उसे क्षेत्र से तुरंत हटाया जाए। भाजपा का कहना है कि क्षेत्र में प्रवासियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पहले वे व्यापारिक उद्देश्यों से आते थे, लेकिन अब वे अपने परिवारों सहित यहीं बसने लगे हैं। अधिकांश प्रवासियों के पास न तो सही पहचान पत्र हैं और कई के फर्जी आधार कार्ड भी सामने आए हैं। उनकी दिनचर्या और रात में देर से लौटना स्थानीय लोगों में भय का कारण बन रहा है।पूर्व में नगर परिषद और व्यापार मंडल के साथ चलाए गए अभियान को नाकाफी बताते हुए भाजपा ने प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की है। ठाकुर रविंद्र सिंह रवि ने प्रदेश सरकार पर लोगों की सुरक्षा में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष अजय खट्टा, मंडल अध्यक्ष सरोज कुमारी, संजय राणा, शैलेंद्र गोस्वामी सहित अन्य नेता उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 19, 2025, 19:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




संदिग्ध लोगों को 15 दिन में हटाएं, नहीं तो सड़कों पर उतरेंगे : रविंद्र #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar