Pilibhit News: स्टाफ नर्स के पति पर बरखेड़ा में छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज
पौटा पीएचसी में दवा लेने गई युवती से की थी छेड़खानीयुवती के परिजनों ने थाने में जाकर की थी शिकायतबरखेड़ा। पौटा पीएचसी में दवा लेने गई युवती से वहां मौजूद स्टाफ नर्स के पति ने छेड़खानी कर दी। युवती ने घर आकर घटना बताई। परिवार के साथ थाने पहुंचकर युवती ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पौटा क्षेत्र की एक युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शनिवार को वह अपने भाई के दोस्त के साथ गांव पंडरी में एक भगत के यहां गई थी। वहां अचानक पेट में दर्द होने लगा। इस पर पौटा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दवा लेने पहुंच गई। करीब दो बजे वहां दवा मिल गई। आरोप है कि स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद एक व्यक्ति उसे एकांत में बुलाकर ले गया। कहा- दोबारा आना अच्छी दवा दिला देंगे। इसके साथ ही आरोपी उसके साथ छेड़खानी करने लगा। घर आकर उसने घटना की जानकारी दी। पुलिस ने जब छानबीन की तो आरोपी सुनगढ़ी थाना क्षेत्र की नई बस्ती कॉलोनी निवासी स्टाफ नर्स का पति राजेश यादव निकला। पुलिस ने राजेश के खिलाफ छेड़खानी और एससी-एसटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है। एसओ उदयवीर सिंह ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2023, 01:41 IST
Pilibhit News: स्टाफ नर्स के पति पर बरखेड़ा में छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज # #Crime #SubahSamachar