Pilibhit News: शराब कारोबारी के खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज, तलाश में दबिश
विवाद की जड़ को लेकर आबकारी विभाग भी आ रहा जांच दायरे मेंआबकारी अधिकारी ने कहा, उन्हें अबतक रंजिश की कोई वजह पता नहीं पीलीभीत। आबकारी अधिकारी के सामने शराब व्यापारी पर रिवाल्वर तानने वाले बरेली के कारोबारी व उसके साथियों के खिलाफ शनिवार देर रात सुनगढ़ी थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। रिपोर्ट जानलेवा हमले समेत कई धाराओं में दर्ज की गई है। पुलिस ने शराब कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए दबिश देना शुरू कर दी हैं। इन सबके बीच अहम सवाल यह है कि आयुष जायसवाल ने रंजिश की जो वजह लाखों की शराब दो माह पहले पकड़ना बताया है वह शराब किसने पकड़ी, इसका जवाब किसी के पास नहीं। शिवनगर कॉलोनी में रहने वाले शराब व्यवसायी आयुष जायसवाल पर दूधियानाथ मंदिर रोड स्थित शराब के गोदाम पर हमले के मामले में सुनगढ़ी पुलिस 11 घंटे बाद बाद शनिवार देर रात रिपोर्ट दर्ज की। इसके साथ ही फरीदपुर कस्बा निवासी शराब कारोबारी प्रभात जायसवाल अपने साथी विनीत जायसवाल, बीनू जायसवाल, ओमप्रकाश की तलाश शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही पुलिस प्रभात जायसवाल का लाइसेंस निरस्त कराने के लिए अधिकारियों को जल्द ही रिपोर्ट भेजेगी। पूरे घटनाक्रम में खास बात यह है कि अभी तक यह सामने नहीं आ सका है कि दोनों के बीच रंजिश क्या है। दो माह पहले लाखों रुपये की अगर शराब पकड़ी गई थी तो वह गई कहां। अगर शराब नहीं पकड़ी गई महज चर्चा थी तो फिर प्रभात आयुष से किस बात की रंजिश मानता है। उधर, आबकारी अधिकारी का कहना है कि उन्हें नहीं पता कि दोनों के बीच किस बात को लेकर विवाद है। न ही उन्होंने शनिवार को किसी को रुकने के लिए कहा। न किसी को अपने साथ लेकर आए। आबकारी अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि वह डिपो पर रुटीन चेकिंग के लिए गए थे। उन्हें नहीं पता था कि आयुष या प्रभात वहां हैं। तहरीर बदलवाई तब लिखा गया मुकदमा पूरे मामले में शनिवार को खेल चलता रहा। दरअसल, आयुष जायसवाल ने पहले जो तहरीर दी थी उसमें आबकारी अधिकारी व विभाग के दो इंस्पेक्टरों के भी नाम थे। आरोप था कि इनकी शह पर ही हमला कराया गया है। इसको लेकर दिन भर माथापच्ची चलती रही। रात में आयुष से दूसरी तहरीर ली गई, जिसमें आबकारी अधिकारी व दोनों इंस्पेक्टरों के नाम नहीं थे, तब मुकदमा दर्ज किया गया। रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद विवेचना कराई जा रही है। जांच के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी कराई जाएगी। सेल्समैन की घटना में भूमिका नहीं है। - अतुल शर्मा, एसपी
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2023, 01:44 IST
Pilibhit News: शराब कारोबारी के खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज, तलाश में दबिश # #Crime #SubahSamachar