Riya Kumari Death: तीन साल की बेटी को बिलखता छोड़ गईं रिया कुमारी, झारखंड के इस सीरियल में करती थीं काम

फिल्म और टीवी जगत पर इन दिनों मानों मुसीबतों के पहाड़ टूट रहे हैं। फैंस अभी टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की मौत के गम से उबर नहीं पाए हैं कि झारखंड की चर्चित एक्ट्रेस रिया कुमारी इस दुनिया को अलविदा कह गई हैं। पश्चिम बंगाल के हावड़ा में बुधवार (28 दिसंबर) को रिया कुमारी के साथ लूटपाट का प्रयास किया गया। असफल होने पर बदमाशों ने रिया की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। रिया के अचानक निधन से फैंस को गहरा सदमा लगा है। बता दें कि रिया झारखंड के लोक सीरियल 'वह चलचित्र' की एक्ट्रेस थीं। आइए जानते हैं उनके बारे में..

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2022, 21:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Riya Kumari Death: तीन साल की बेटी को बिलखता छोड़ गईं रिया कुमारी, झारखंड के इस सीरियल में करती थीं काम #Bollywood #National #RiyaKumari #RiyaKumariDeath #SubahSamachar