Faridabad News: वाहन ने बाइक को मारी टक्कर,एक की मौत ,दूसरा घायल
संवाद न्यूज़,हथीन। शहर के जयंती मोड़ पर अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक पर सवार दो लोग गंभीर से घायल हो गए। जिनमें से एक की मौत हो गई जानकारी के अनुसार नूंह जिला के नगीना निवासी धर्मपाल अपने पड़ोसी अजय के साथ कौंडल गांव में हुए एक शादी समारोह से लौट रहे थे। बृहस्पतिवार सांयकाल उनकी बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि धर्मपाल और अजय गम्भीर रूप से घायल हो गए। आरोपी वाहन चालक वाहन सहित मौके से भागने में सफल हो गया। रोड से गुजरने वाले लोगों ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल पलवल में दाखिल कराया। जहां डॉक्टरों ने धर्मपाल को मृत घोषित कर दिया। दूसरे घायल अजय की गम्भीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर को रेफर कर दिया गया। हथीन थाना पुलिस ने शुक्रवार को इस संदर्भ में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 05, 2025, 17:14 IST
Faridabad News: वाहन ने बाइक को मारी टक्कर,एक की मौत ,दूसरा घायल #RoadAccident #SubahSamachar
