Faridabad News: सात करोड़ 90 लाख रुपये से बनेंगी आठ सड़कें , दो लाख की आबादी को होगा लाभ

-, दो लाख की आबादी को होगा लाभ-लोक निर्माण विभाग ने टेंडर प्रक्रिया पूरी कर कार्य कराया शुरू- विधायक मोहम्मद इसराइल चौधरी की मांग पर सरकार ने दी स्वीकृतिसंवाद न्यूज एजेंसीहथीन। राज्य सरकार ने हथीन क्षेत्र में आठ सड़कों के निर्माण के लिए सात करोड़ 90 लाख रुपये का बजट स्वीकृत कर दिया है। लोक निर्माण विभाग ने संबंधित सड़कों के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य भी शुरू करा दिए हैं। सड़कों के निर्माण से इलाके की दो लाख से अधिक आबादी को लाभ होगा।लोक निर्माण विभाग के जूनियर इंजीनियर आरिफ हुसैन ने बताया कि नूंह रोड से दुरैंची गांव के लिंक रोड, लड़माकी-बाबूपुर रोड, पहाड़पुर- कुकरचाटी रोड एवं रनसीका लिंक रोड के निर्माण पर चार करोड़ रुपये का बजट व्यय किया जा रहा है। संबंधित सड़कों पर प्रतिदिन हजारों लोग गुजरते हैं।इसी प्रकार मांडकौला से मांडौरी, स्यारौली से महेशपुर, किशोरपुर, धतीर से टहरकी एवं कलवाका से निमोठ की सड़कों के लिए तीन करोड़ 90 लाख रुपये का बजट स्वीकृत हुआ है। लोक निर्माण विभाग के जेई आरिफ हुसैन ने बताया कि संबंधित सड़कों का निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है। आठ सड़कों के निर्माण से दो लाख से अधिक आबादी के लोगों को लाभ होगा और यातायात सुगम हो जाएगा।उल्लेखनीय है कि विधायक मोहम्मद इसराइल चौधरी ने संबंधित सड़कों के निर्माण की मांग लोक निर्माण विभाग के मंत्री रणवीर गंगवा से की थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 26, 2025, 18:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Road costruction



Faridabad News: सात करोड़ 90 लाख रुपये से बनेंगी आठ सड़कें , दो लाख की आबादी को होगा लाभ #RoadCostruction #SubahSamachar