सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह रैली: 2100 युवाओं को नि:शुल्क हेलमेट बांटे, CM बोले-यातायात नियमों का पालन करें
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि सभी दोपहिया वाहन चालक हेलमेट जरूर पहने और जिम्मेदार नागरिक बनें। क्योंकि हेलमेट सड़क हादसे में आपकी जान बचा सकता है, किसी के दुनिया से चले जाने पर उसका परिणाम परिवार को भुगतना पड़ता है। राज्य सरकार यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए सड़क सुरक्षा सप्ताह आयोजित कर रही है, जिसके अंतर्गत 2100 युवाओं को नि: शुल्क हेलमेट बांटे गए। मुख्यमंत्री ने युवा शक्ति को संदेश दिया है कि वे सड़कों पर तेज गति से वाहन न चलाएं। हेलमेट पहनें, यातायात नियमों का पालन करें और एक जिम्मेदार नागरिक बनकर अपने कर्तव्यों का पालन करें। मुख्यमंत्री ने सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए अटल पथ पर आयोजित नि:शुल्क हेलमेट वितरण कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया और दो पहिया वाहन रैली को हरी झंडी दिखाई। मुख्यमंत्री ने दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनाए और कहा कि हेलमेट हमारे जीवन का सुरक्षा कवच है। ये भी पढ़ें-MP News:सीएम सिंगल क्लिक से 29 सितंबर को करेंगे 8 लाख 45 हजार विद्यार्थियों की फीस की प्रतिपूर्ति
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 27, 2025, 14:50 IST
सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह रैली: 2100 युवाओं को नि:शुल्क हेलमेट बांटे, CM बोले-यातायात नियमों का पालन करें #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #SubahSamachar