Kangra News: टीएमसी में रोबोटिक सर्जरी पर चुकाना पड़ सकता है शुल्क

कांगड़ा। डॉ. राजेंद्र प्रसाद राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा में अब रोबोटिक सर्जरी के लिए मरीजों को शुल्क देना पड़ सकता है। अस्पताल प्रशासन ने शुल्क का प्रस्ताव तैयार कर मंजूरी के लिए भेज दिया है। प्रस्ताव के अनुसार सामान्य वार्ड में मरीजों से 30 हजार रुपये, जबकि प्राइवेट रूम के मरीजों से 60 हजार रुपये वसूले जाएंगे। हालांकि, यह शुल्क फिलहाल प्रस्तावित है और अभी लागू नहीं हुआ है।बताया जा रहा है कि आईजीएमसी शिमला में यह प्रक्रिया पहले ही शुरू की जा चुकी है और उसी तर्ज पर अब टांडा में भी शुल्क लागू करने की तैयारी चल रही है। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि यह कदम प्रदेश सरकार के आदेशों के अनुरूप उठाया जा रहा है। टांडा मेडिकल कॉलेज में अब तक विभिन्न विभागों में करीब 18 रोबोटिक सर्जरी सफलतापूर्वक की जा चुकी हैं। प्रदेश सरकार ने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल चमियाना और मेडिकल कॉलेज टांडा में यह सुविधा शुरू की है। चमियाना अस्पताल में पहले से ही 30 हजार रुपये शुल्क लिया जा रहा है, जबकि टांडा में इसे जल्द लागू किया जाएगा। पीजीआई और एम्स में जैसे प्रतिष्ठित स्वास्थ्य संस्थानों में रोबोटिक सर्जरी पर करीब दो लाख रुपये तक खर्च आता है।अभी तक संस्थान ने रोबोटिक सर्जरी के लिए फीस शुरू नहीं की है। इसके लिए एक प्रस्ताव बनाकर उच्चाधिकारियों को भेजा गया है। जैसे ही मंजूरी मिलेगी, उसके बाद शुल्क लेना शुरू किया जाएगा। -डॉ. विवेक बनियाल, चिकित्सा अधीक्षक, टीएमसी, कांगड़ा

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 28, 2025, 20:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: टीएमसी में रोबोटिक सर्जरी पर चुकाना पड़ सकता है शुल्क #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar