T20 World Cup: टीम इंडिया की असली टेंशन क्या है? विश्व कप से पहले हिटमैन ने गिनाईं गत विजेता टीम की चुनौतियां
टी20 विश्व कप को शुरू होने में अब बस कुछ ही दिनों का वक्त रह गया है। सात फरवरी से यह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा। डिफेंडिंग चैंपियन और आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर-1 टीम इंडिया इस टूर्नामेंट को जीतने के लिए पसंदीदा मानी जा रही है। पिछले एक साल में इस टीम ने कई सीरीज और मैच जीते हैं और सूर्यकुमार यादव की अगुआई में यह टीम नए कीर्तिमान रच रही है। हालांकि, भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि खिताब को बचाने का रास्ता आसान नहीं रहने वाला है। भारत ने 2024 में रोहित की कप्तानी में ही टी20 विश्व कप का खिताब जीता था। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले रोहित ने टीम इंडिया की सबसे बड़ी टेंशन का खुलासा किया है। उनके मुताबिक, टीम मैनेजमेंट के सामने सबसे बड़ी चुनौती कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को प्लेइंग-11 में एक साथ शामिल करने को लेकर होगी। उनके मन में होगा कि क्या दोनों को साथ खिलाया जाए या फिर इन दोनों में से सिर्फ वरुण के साथ पूरे टूर्नामेंट में उतरा जाए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 29, 2026, 10:58 IST
T20 World Cup: टीम इंडिया की असली टेंशन क्या है? विश्व कप से पहले हिटमैन ने गिनाईं गत विजेता टीम की चुनौतियां #CricketNews #Cricket #International #RohitSharma #T20WorldCup2026 #TeamIndia #SpinAttack #KuldeepYadav #VarunChakravarthy #SuryakumarYadav #GautamGambhir #DewFactor #IndianConditions #SubahSamachar
