Rohtak: ऑनर किलिंग के आरोपियों की पुलिस के साथ मुठभेड़, गोली लगने से चार घायल; पीजीआई में भर्ती
रोहतक ऑनर किलिंग मामले के चार आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गए हैं।रात करीब 11:35 बजे, रोहतक पुलिस को विश्वसनीय सूचना मिली कि काहनी गांव में हुए ऑनर किलिंग मामले के फरार आरोपी सुनीता के पति सूरज की हत्या की साजिश रच रहे हैं और लदौत–बोहड़ रोड पर उन्हें रोका जा सकता है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्काल लदौत–बोहड़ रोड पर नाका लगाया और आरोपियों को घेर लिया।घिरने पर आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायर किया। इस दौरान दोनों ओर से हुई गोलीबारी में चारों आरोपी गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत पीजीआई रोहतक पहुंचाया गया। आरोपियों की पहचान संजू पुत्र धर्मेंद्र, निवासी काहनी, रोहतक (मृतका सपना का भाई), राहुल पुत्र बलजीत, निवासी काहनी, अंकित पुत्र सुभाष, निवासी रुखी, जिला सोनीपतऔर गाैरव पुत्र संदीप, निवासी रुखी, जिला सोनीपतके ताैर पर हुई है। आरोपियों से दो पिस्टल (30 बोर), दो देसी कट्टे (315 बोर), 10 जिंदा कारतूस, 10 खाली कारतूस, दो मैगजीन और एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद हुई है। चारों आरोपियों का कोई भी पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 21, 2025, 06:20 IST
Rohtak: ऑनर किलिंग के आरोपियों की पुलिस के साथ मुठभेड़, गोली लगने से चार घायल; पीजीआई में भर्ती #Crime #Chandigarh-haryana #Rohtak #RohtakHonorKillingCase #RohtakPolice #RohtakPgi #SubahSamachar
