Bihar News: विधायक विजय कुमार मंडल पर फूटा जनता का गुस्सा, लालू यादव से शिकायत का वीडियो वायरल

रोहतास जिले के दिनारा विधानसभा क्षेत्र से राजद विधायक विजय कुमार मंडल की मुश्किलें लगातार बढ़ती दिखाई दे रही हैं। हाल ही में जनसंपर्क अभियान के दौरान विधायक को कई जगहों पर ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा था। अब दिनारा विधानसभा क्षेत्र की जनता ने पटना में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलकर विधायक के खिलाफ शिकायत की है। इससे आगामी चुनाव में विजय कुमार मंडल के टिकट कटने की संभावना बढ़ गई है। राजद विधायक विजय कुमार मंडल को लेकर लालू यादव से शिकायत करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि दिनारा विधानसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में ग्रामीण लालू यादव के आवास पर पहुंचे और स्थानीय विधायक के खिलाफ शिकायत की। वायरल वीडियो में ग्रामीण लालू यादव से विजय कुमार मंडल की जगह किसी अन्य को टिकट देने की बात कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं, लेकिन विजय कुमार मंडल को दिनारा से टिकट मिला तो मामला गड़बड़ हो सकता है। ग्रामीणों ने इस शिकायत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है, जिसकी पुष्टि मीडिया ने नहीं की है। पढ़ें:मछुआरों के लिए नीतीश सरकार का तोहफा, नाव और जाल पर 90% तक अनुदान; सौगात इसके पहले भी दिनारा में विधायक विजय कुमार मंडल को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा था। स्थानीय लोगों ने गांव की एक सड़क को लेकर विधायक के काफिले को घेर लिया और उनके साथ तीखी बहस की। लगातार विरोध और वायरल वीडियो से साफ है कि दिनारा की जनता अपने विधायक से नाराज नजर आ रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 28, 2025, 09:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
City states Bihar Patna



Bihar News: विधायक विजय कुमार मंडल पर फूटा जनता का गुस्सा, लालू यादव से शिकायत का वीडियो वायरल #CityStates #Bihar #Patna #SubahSamachar