Bihar Crime: आपसी वर्चस्व को लेकर दो गिरोह में गोलीबारी; गोली लगने से दो अपराधी गंभीर घायल, तीन गिरफ्तार

रोहतास जिले के अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र के पकड़िया गांव में मंगलवार देर रात आपसी वर्चस्व को लेकर दो गिरोहों के बीच जमकर गोलीबारी हुई। अचानक हुई फायरिंग से गांव में अफरातफरी मच गई और लोगों में दहशत फैल गई। करीब 30 राउंड फायरिंग, दो अपराधी जख्मी जानकारी के अनुसार, दोनों पक्षों से करीब 30 राउंड गोलियां चलीं। इस दौरान महुअरी गांव निवासी सोनू कुमार उर्फ सूर्या डान उर्फ कौशल पासवान को पैर में गोली लगी, जबकि कदवां गांव निवासी राधा पासवान के पैर और पीठ में गोली लगी है। दोनों को गंभीर हालत में इलाज के लिए भेजा गया है। पंचायत के दौरान बढ़ा विवाद, चली गोलियां घटना के संबंध में बताया गया कि पकड़िया गांव में दो आपराधिक गिरोहों के बीच किसी घटना को लेकर पंचायत चल रही थी। इसी दौरान विवाद बढ़ गया और बात हाथापाई से होते हुए गोलीबारी तक पहुंच गई, जिसमें दोनों गुटों के एक-एक अपराधी घायल हो गए। त्वरित कार्रवाई में पुलिस ने की गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक रोशन कुमार ने बताया कि गोलीबारी की सूचना मिलते ही अकोढ़ीगोला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जख्मी अवस्था में सोनू कुमार उर्फ कौशल पासवान और राधा पासवान को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए भेजा गया। इसके अलावा विमलेश सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है। यह भी पढ़ें-Bihar Crime:बेगूसराय में भूमि विवाद का मामला,डेरा पर सो रहे युवक की गोली मारकर हत्या;दो गिरफ्तार भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद बुधवार को सासाराम में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी ने बताया कि घटनास्थल से 29 जिंदा कारतूस, 21 देशी पिस्टल खोखा, 11 देशी कट्टा खोखा, दो दोनाली बंदूक के खोखे, तीन पिस्टल पिलेट और एक देसी कट्टे का फटा बैरल बरामद किया गया है। पुराने विवाद और वर्चस्व की लड़ाई का मामला एसपी ने स्पष्ट किया कि दोनों गुटों के बीच पूर्व से चला आ रहा विवाद और आपसी वर्चस्व ही गोलीबारी की वजह बना। उन्होंने बताया कि जख्मी अपराधियों से पूछताछ के बाद और हथियार बरामद होने की संभावना है तथा फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 10, 2025, 12:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar Crime: आपसी वर्चस्व को लेकर दो गिरोह में गोलीबारी; गोली लगने से दो अपराधी गंभीर घायल, तीन गिरफ्तार #CityStates #Crime #Patna #Bihar #SubahSamachar