RPSC Exam News: वरि. अध्यापक भर्ती परीक्षा आज से शुरू, मौसम बना चुनौती, अभ्यर्थियों से समय से पहुंचने की अपील
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा आयोजित वरिष्ठ अध्यापक (सेकंड ग्रेड टीचर) भर्ती परीक्षा आज रविवारसुबह 10 बजे से शुरू हो रही है। प्रदेशभर में बनाए गए सैकड़ों परीक्षा केंद्रों पर करीब 3 लाख 82 हजार अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं। भर्ती परीक्षा 2129 पदों के लिए आयोजित की जा रही है, जिसमें हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, संस्कृत, सामाजिक विज्ञान, पंजाबी और उर्दू जैसे विषय शामिल हैं।परीक्षा दो पारियों में हो रही है।सुबह 10 से 12 बजे और दोपहर 3 से 5 बजे तक। राजधानी जयपुर में 185 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। कुल पदों में सेTSP क्षेत्र के लिए402 और नोनTSP के1727 पद शामिल हैं। आयोग की सख्त चेतावनी: गड़बड़ी पर सख्त सजा RPSC ने स्पष्ट कहा है कि परीक्षा में किसी भी तरह की अनियमितता, नकल या दलालों से संपर्क करने पर राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम अधिनियम-2022) के तहत सख्त कार्रवाई होगी। इसके तहत आजीवन कारावास, 10 करोड़ रुपए तक का जुर्माना और चल-अचल संपत्ति जब्ती तक की सजा संभव है। यह भी पढें-Sirohi News:मातर माता मंदिर में बाढ़ का कहर, पानी में फंसे 290 श्रद्धालुओं को SDRF ने बचाया पहचान पत्र और समयबद्धता अनिवार्य आयोग ने निर्देश दिए हैं कि अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर रंगीन मूल आधार कार्ड साथ लाना अनिवार्य होगा। यदि आधार पर फोटो स्पष्ट नहीं है, तो अन्य वैध पहचान पत्र जैसे पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर ID भी मान्य होंगे। परीक्षा केंद्र में परीक्षा शुरू होने से 1 घंटा पहले तक ही प्रवेश मिलेगा। समय पर नहीं पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा ड्यूटी में लापरवाही पर सख्त कार्रवाई परीक्षा में 8329 कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है। आयोग ने कहा है कि यदि कोई कार्मिक परीक्षा ड्यूटी से अनुपस्थित पाया गया, तो उसका वेतन रोका जाएगा और प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। मौसम बना चुनौती, अभ्यर्थियों से समय से पहुंचने की अपील मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। ऐसे में आयोग ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे समय से काफी पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें, ताकि मौसम या ट्रैफिक के कारण किसी भी समस्या से बचा जा सके। परीक्षा केंद्रों में बदलाव भी किए गए जयपुर के नांगल मोड़ स्थित सन्फ्लावर एकेडमी को हटाकर परीक्षा केंद्र श्री बालाजी शिक्षा मंदिर स्कूल, पीली की तलाई, आमेर कर दिया गया है। इसी तरह राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, पानो का दरीबा, रामगंज को बदलकर सेंट माइकल स्कूल, सुभाष चौक, आमेर रोड कर दिया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 07, 2025, 08:03 IST
RPSC Exam News: वरि. अध्यापक भर्ती परीक्षा आज से शुरू, मौसम बना चुनौती, अभ्यर्थियों से समय से पहुंचने की अपील #CityStates #Jaipur #Rajasthan #RpscSeniorTeacherExam2025 #RajasthanTeacherRecruitment #Rpsc2ndGradeExamCenters #GovernmentTeachingJobsInRajasthan #RpscExamGuidelines #RpscAdmitCardInstructions #TeacherVacancy2025 #SubahSamachar