RRB NTPC CBTST Exam: स्नातक पदों के लिए एनटीपीसी सीबीटीएसटी पुनर्परीक्षा टली, अब इस तारीख को होगा एग्जाम
RRB NTPC CBTST Exam Date: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने 28 दिसंबर को आयोजित एनटीपीसी भर्ती परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों और जिन्होंने पुनर्निर्धारण का विकल्प चुना था, उनकी निर्धारित पुनर्परीक्षा को स्थगित कर दिया है। नई परीक्षा अब 11 फरवरी को आयोजित की जाएगी। एनटीपीसी (गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियां) के स्नातक स्तर की भर्ती के तहत कुल 5,810 पदों के लिए अधिसूचना पहले ही जारी की जा चुकी है। उम्मीदवारों को जानकारी दी गई है कि परीक्षा का शहर और समय उनकी परीक्षा तिथि से 10 दिन पहले, यानी 1 फरवरी तक घोषित कर दिया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 28, 2026, 13:04 IST
RRB NTPC CBTST Exam: स्नातक पदों के लिए एनटीपीसी सीबीटीएसटी पुनर्परीक्षा टली, अब इस तारीख को होगा एग्जाम #GovernmentJobs #National #SubahSamachar
