Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन जंग में हताहत हुए 20 लाख जवान, अमेरिकी थिंक टैंक का अब तक का सबसे बड़ा खुलासा
अमेरिकी थिंक टैंक की ओर से प्रकाशित एक स्टडी के अनुसार रूस के यूक्रेन पर लगातार हमले के कारण दोनों देशों के बीच लगभग दो मिलियन यानी 20 लाख सैनिक हताहत (मारे गए, घायल हुए या लापता) हुए हैं।सेंटर फॉर स्ट्रेटेजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज (CSIS) ने पाया कि मॉस्को की सेना को सबसे अधिक नुकसान हुआ है, यूक्रेन पर लगभग चार साल पहले हमला करने के बाद से अनुमानित 1.2 मिलियन हताहतों में से 3,25,000 मारे गए हैं। खबर अपडेट की जा रही है
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 28, 2026, 09:53 IST
Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन जंग में हताहत हुए 20 लाख जवान, अमेरिकी थिंक टैंक का अब तक का सबसे बड़ा खुलासा #World #International #RussiaUkraineWar #UsThinkTank #CsisStudyReport #CsisReportOnWar #MilitaryCasualtiesInWar #AmericanThinkTank #RussiaUkraineNews #RussiaUkraineWarUpdate #SubahSamachar
