Sabyasachi 25th Anniversary: सब्यसाची के 25 साल पूरे, दीपिका-आलिया से लेकर तमाम अभिनेत्रियों का दिखा ग्लैम लुक
भारतीय फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने मुंबई में '25 साल के सब्यसाची' शो का आयोजन किया। इस दौरान बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे वहां पहुंचे। सोशल मीडिया पर आलिया से लेकर दीपिका तक कई अभिनेत्रियों के लुक्स वायरल हो रहे हैं। आइए आपको भी दिखाते हैं इसकी झलक।
- Source: www.amarujala.com
 - Published: Jan 26, 2025, 08:31 IST
 
Sabyasachi 25th Anniversary: सब्यसाची के 25 साल पूरे, दीपिका-आलिया से लेकर तमाम अभिनेत्रियों का दिखा ग्लैम लुक #Bollywood #National #Sabyasachi #SabyasachiLehenga #DeepikaPadukone #AnanyaPandey #AditiRaoHydari #AliaBhatt #Sabyasachi25Years #SubahSamachar
