शिअद नेता को लगी पांच गोलियां: अमृतसर में अकाली नेता मुखविंदर सिंह पर जानलेवा हमला, बदमाशों ने की फायरिंग
पंजाब के अमृतसर में शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के युवा नेता मुखविंदर सिंह पर जानलेवा हमला हुआ है। मुखविंदर सिंह पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की है। यह घटना मजीठा के गांव मरड़ी खुर्द में शुक्रवार सुबह उस वक्त हुई जब मुखविंदर सिंह अपनी भतीजी को कॉलेज छोड़ने के लिए बस स्टैंड पहुंचे थे। जानकारी के अनुसार, भतीजी को बस में चढ़ाकर जैसे ही मुखविंदर सिंह घर लौटने लगे, तभी मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक वहां पहुंचे और उन पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं। मुखविंदर सिंह को पांच गोलियां लगी हैं, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू की है। वहीं, मुखविंदर सिंह के परिवार ने हमलावरों की जल्द गिरफ्तारी और इंसाफ की मांग की है। उन्होंने बताया कि मुखविंदर खेतीबाड़ी के साथ राजनीति में भी सक्रिय हैं और किसी से उनकी कोई दुश्मनी नहीं थी। मुखविंदर सिंह पार्टी के वरिष्ठ बिक्रम सिंह मजीठिया के करीबी माने जाते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 07, 2025, 20:35 IST
शिअद नेता को लगी पांच गोलियां: अमृतसर में अकाली नेता मुखविंदर सिंह पर जानलेवा हमला, बदमाशों ने की फायरिंग #Crime #Amritsar #Chandigarh-punjab #Firing #ShiromaniAkaliDal #MukhwinderSingh #SubahSamachar
