Sagarika Ghatge: शाही परिवार की बेटी हैं 'चक दे इंडिया' की सागरिका, क्रिकेटर से शादी कर इंडस्ट्री से हुईं दूर
बॉलीवुड फिल्म 'चक दे इंडिया' की सबसे खूबसूरत और बेहतरीन खिलाड़ी 'प्रीति सभरवाल' ने अपनी दमदार अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लिया था। शाहरुख खान की फिल्म 'चक दे इंडिया' में 'प्रीति सभरवाल' का किरदार अभिनेत्री सागरिकाघाटगेने निभाया था। सागरिकाअपनी डेब्यू फिल्म से ही दर्शकों का ध्यान खींचने में कामयाब रही थीं। इस फिल्म के बाद वह कई फिल्मों में नजर आईं, लेकिन अचानक ही इंडस्ट्री से दूर हो गईं। आज सागरिका घाटगेअपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर जानते हैंअभिनेत्री से जुड़ी कुछ खास बातें
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 07, 2023, 22:07 IST
Sagarika Ghatge: शाही परिवार की बेटी हैं 'चक दे इंडिया' की सागरिका, क्रिकेटर से शादी कर इंडस्ट्री से हुईं दूर #Bollywood #National #SagarikaGhatgeBirthday #SagarikaGhatge #ZaheerKhan #SagarikaZaheerKhan #SubahSamachar