UP: डॉक्टर को हनीट्रैप में फंसाने वाली इमराना पति संग अरेस्ट, जाल में ऐसे फंसे थे चिकित्सक, सामने आया पूरा सच
सहारनपुर जनपद में पिलखनी स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज के एक चिकित्सक को हनी ट्रैप के मामले में फंसाकर 15 हजार रुपये वसूलने वाली इमराना को थाना कुतुबशेर पुलिस ने उसके पति सुलेमान के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से नकदी, चिकित्सक की चेन और एक कार भी बरामद हुई है। एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने पत्रकार वार्ता में इसकी जानकारी दी। बताया कि रफत उर्फ इमराना पत्नी सुलेमान निवासी मोहल्ला इस्लामनगर थाना स्योहरा जनपद बिजनौर हाल निवासी मोहल्ला अमन विहार के खिलाफ राजकीय मेडिकल कॉलेज के एक चिकित्सक ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप लगाया था कि इमराना मेडिकल कॉलेज में इलाज कराने आई थी और चिकित्सक से दोस्ती कर ली।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2023, 17:21 IST
UP: डॉक्टर को हनीट्रैप में फंसाने वाली इमराना पति संग अरेस्ट, जाल में ऐसे फंसे थे चिकित्सक, सामने आया पूरा सच #CityStates #Saharanpur #Honeytrap #SaharanpurNews #SaharanpurPolice #SaharanpurSsp #SaharanpurSp #SubahSamachar