Ravidas Jayanti: वाराणसी में बनेगा संत रविदास का म्यूजियम, डिजिटली संजोया जाएगा संत का जन्म, जीवन और ज्ञान

वाराणसी में संत रविदास की जन्मस्थली पर संग्रहालय निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ की पहल पर संग्रहालय के लिए जमीन चिह्नित कर ली गई है। चार हजार वर्ग मीटर में बनने वाले संग्रहालय में संत रविदास की संपूर्ण जीवन यात्रा को जीवंत किया जाएगा। 24 करोड़ से सीरगोवर्धनपुर में भव्य और आधुनिक सुविधाओं से युक्त संग्रहालय का निर्माण कराया जाएगा। संत रविदास की जन्मस्थली वाराणसी के सीरगोवर्धनपुर में लंगर हॉल के सामने की जमीन पर संग्रहालय निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार करके शासन को भेज दिया गया है। संत के जीवन और दर्शन पर आधारित संग्रहालय में पांच बड़ी गैलरी होगी। संग्रहालय में 15वीं व 16वीं शताब्दी के दौरान होने वाले बदलाव के साथ ही संत शिरोमणि की आध्यात्मिक विरासत को संजोया जाएगा। कैफेटेरिया, सोविनियर शॉप के साथ हीबैठने के भी इंतजाम संग्रहालय संत रविदास की विरासत, जीवन, शिक्षा और रचनाओं से श्रद्धालुओं को रूबरू कराएगा।संग्रहालय निदेशालय के निदेशक आनंद कुमार सिंह ने बताया कि डिजिटल चित्र और चलचित्र के माध्यम से संत रविदास के जन्म, जीवन और आध्यात्मिक संदेश के अलावा उनके गृहस्थ जीवन की जानकारी भी संग्रहालय में रहेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 27, 2023, 18:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ravidas Jayanti: वाराणसी में बनेगा संत रविदास का म्यूजियम, डिजिटली संजोया जाएगा संत का जन्म, जीवन और ज्ञान #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #SaintRavidasMuseum #SantRavidasMuseum #VaranasiNews #SubahSamachar