Almora News: सालम स्पोर्ट्स की टीम ने जीता क्रिकेट का फाइनल
जैंती (अल्मोड़ा)। सर्वोदय इंटर कालेज जयंती के मैदान में आयोजित राम सिंह धौनी क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच सालम स्पोर्ट्स की टीम ने जीता। मुक्तेश्वर एकादश की टीम उप विजेता रही।फाइनल मुकाबला सालम स्पोर्ट्स और मुक्तेश्वर एकादश के बीच खेला गया। सालम स्पोर्ट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 143 रन बनाए। जवाब में मुक्तेश्वर एकादश की पूरी टीम 14.1 ओवर में 106 रन बनाकर आउट हो गई। 92 रन बनाकर एक विकेट लेने वाले सालम स्पोर्ट्स के सुरेंद्र बोरा को मैन आफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। मुख्य अतिथि जागेश्वर विधायक मोहन सिंह मेहरा ने अपनी ओर से दोनों टीमों को एक-एक हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया। विजेता टीम को 30 हजार रुपये नकद व ट्राफी, उप विजेता टीम को 15 हजार रुपये ट्राफी प्रदान की गई। बाराही ट्रांसपोर्ट ने विजेता, उप विजेता टीमों को एक-एक हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया। वहां पर पूर्व जिपं. सदस्य श्याम नारायण पांडे, कुंवर सिंह नेगी, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष हर सिंह नेगी, पूर्व प्रधान राजेंद्र जोशी, बलवंत नगरकोटी, प्रकाश राम, कुंदन बिष्ट आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 15, 2023, 23:40 IST
Almora News: सालम स्पोर्ट्स की टीम ने जीता क्रिकेट का फाइनल #Cricket #SubahSamachar