Salman Khan: सलमान खान ने 'केसरी वीर' एक्टर सूरज पंचोली के साथ तस्वीरें कीं शेयर, लिखा- 'अभी रात है सुबह...'
सलमान खान ने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर सूरज पंचोली के साथ मोशन क्लिप का एक कोलाज शेयर किया है। सूरज फिल्म केसरी वीर में नजर आने वाले हैं, ऐसे में सलमान का यह पोस्ट उनका हौसला बढ़ाने के लिए है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 23, 2025, 09:30 IST
Salman Khan: सलमान खान ने 'केसरी वीर' एक्टर सूरज पंचोली के साथ तस्वीरें कीं शेयर, लिखा- 'अभी रात है सुबह...' #Bollywood #National #SalmanKhan #SoorajPancholi #KesariVeer #Beingsalmankhan #Soorajpancholi #SubahSamachar