Bareilly News: मीरगंज में ब्रांडेड कंपनी के नाम से बेचा जा रहा नमक पकड़ा
मीरगंज। कस्बे में छह से अधिक दुकानों पर लंबे समय से ब्रांडेड कंपनी के पैक में बेची जा रही 100 से अधिक नमक के पैकेट बरामद किए गए हैं। यह कार्रवाई बृहस्पतिवार को पुलिस और टाटा कंज्यूमर प्राइवेट लिमिटेड की टीम ने छापा मारकर की। टाटा साल्ट के जांच अधिकारी अजय कुमार को सूचना मिली थी कि कस्बे में कई दुकानदार कंपनी के नाम पर नमक बेच रहे हैं। सूचना की पुष्टि के बाद उन्होंने थाना पुलिस को अवगत कराया। इसके बाद थाना प्रभारी ने टीम गठित कर दोपहर करीब साढ़े तीन बजे छापा मारकर कार्रवाई शुरू कराई। हुरहुरी में सबसे पहले एक किराना स्टोर की जांच हुई, जहां से 88 पैकेट नकली नमक बरामद हुए। इसके अलावा दूसरे दुकान की दुकान से 64 पैकेट और तीसरे दुकान से 11 पैकेट नमक मिले। मीरगंज में पहले दुकान से 70 पैकेट, दूसरे दुकान से 52 पैकेट, तहसील रोड स्थित दुकान से 50 पैकेट और सिरोली रोड स्थित दुकान से 73 पैकेट नमक जब्त किया। संवादएक आरोपी पर रिपोर्ट दर्ज, नमक के पैकेट सीलपूछताछ में सभी दुकानदारों ने बताया कि कंपनी के नाम से नमक की सप्लाई उन्हें गिरीश गुप्ता निवासी टीचर कॉलोनी, मीरगंज करता था। गिरीश खुद दुकानों पर जाकर माल पहुंचाता था। बरामद पैकेटों पर गलत बैच नंबर, रंग में अंतर और हार्ड पॉलिथीन की पैकिंग से नकली होने की पुष्टि हुई। सभी पैकेट सील कर थाने में जमा कराए गए। कंपनी की तहरीर पर पुलिस ने कॉपीराइट एक्ट की धारा के तहत मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने आठ लोगों को हिरासत में ले लिया है, लेकिन पुलिस ने हिरासत में लेने से मना किया है। थानाध्यक्ष मीरगंज प्रयागराज सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मामले की गहनता से जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 29, 2025, 06:04 IST
Bareilly News: मीरगंज में ब्रांडेड कंपनी के नाम से बेचा जा रहा नमक पकड़ा #SaltBeingSoldInTheNameOfABrandedCompanyWasCaughtInMirganj #SubahSamachar