सपा के प्रदेश अध्यक्ष बोले : मोदी योगी ने किसानों को छला, युवाओं को नहीं मिला रोजगार, यूपी में बढ़ रहा जंगलराज
पिछड़े, अल्पसंख्यकों एवं दलितों के हक एवं उनके स्वाभिमान की लड़ाई समाजवादी पार्टी सदैव लड़ती चली आ रही है। अल्पसंख्यकों, पिछड़ों एवं दलितों के सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा के लिए पीडीए हमेशा तैयार रहेगी। उक्त बातें रानीगंज के विष्णुपुर कला गांव में समाजवादी पार्टी की ओर से आयोजित कार्यकर्त्ता सम्मेलन एवं पीडीए जन पंचायत में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने कही। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में पीडीए गठबंधन एक मजबूत पार्टी के रूप में चुनाव लड़ेगी। भाजपा ने जाति को बांटने का काम किया। आज महंगाई चरम पर है। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। अपराध बढ़ रहा है। यह सब भाजपा सरकार की विफलता है। प्रतापगढ़ सांसद डॉ. एसपी सिंह पटेल ने कहा कि पूर्व लोक सभा चुनाव में जिस तरह क्षेत्र एवं प्रदेश की जनता ने साथ दिया उसी तरह आनेवाले चुनाव में जनता के सहयोग का विश्वास है। रानीगंज विधायक डॉ. आरके वर्मा नेकहा कि आने वाले चुनाव में पीडीए को अपार समर्थन मिलेगा। इस दौरान पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम, भीमराव अंबेडकरएवं मुलायम सिंह यादव समेत सात महापुरुषों को श्रद्धांजलि दी गई। सम्मेलन में भीड़ इकट्ठा करने के लिए जबाबी बिरहा का भी आयोजन किया गया था। अतिथियों के आने में देर होने से काफ़ी लोग बिरहा सुनकर वापस लौट गए।माल्यार्पण और स्वागत के दौरान ही बारिश शुरू हो जाने से अफरा तफरी मच गई।कुछ लोग गाड़ी में बैठे तो काफी लोग वापस लौट लिए। अतिथियों के संबोधनके पहले ही सभा स्थल खाली हो गया। बारिश बंद होने पर पुनः कार्यक्रम की शुरुआत हुई। संचालन संतोष यादव ने किया। इस दौरान वजीर खान, राम प्रताप यादव, दूधनाथ पटेल, जिला महासचिव अब्दुल कादिर जिलानी, शेर बहादुर यादव, पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष मनीष पाल, शकील अहमद, राहुल यादव, वाशीक खान, वजीर हसन, अश्वनी सोनी, विवेक यादव, जगदीश यादव, जावेद अख्तर, गीता यादव, सुषमा पाल सहित लोग मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 26, 2024, 18:08 IST
सपा के प्रदेश अध्यक्ष बोले : मोदी योगी ने किसानों को छला, युवाओं को नहीं मिला रोजगार, यूपी में बढ़ रहा जंगलराज #CityStates #Pratapgarh #ShyamLalPal #SamajwadiParty #SamajwadiPartyNews #SubahSamachar