Sanam Teri Kasam 2: खतरे में 'सनम तेरी कसम' का सीक्वल, निर्माता दीपक मुकुट बोले- इसका अधिकार सिर्फ मेरे पास
2016 की रोमांटिक ड्रामा 'सनम तेरी कसम' को इसके दोबारा रिलीज होने के बाद से ही काफी सराहना मिल रही है। फिल्म के निर्देशक राधिका राव और विनय सप्रू ने हाल ही में सीक्वल की योजना की घोषणा की थी, जिससे प्रशंसकों में उत्साह बढ़ गया था। हालांकि, मूल फिल्म के निर्माता ने अब इस मामले पर अपनी राय दी है। उन्होंने खुलासा किया है कि निर्देशकों के पास सीक्वल की घोषणा करने का अधिकार नहीं है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 15, 2025, 07:19 IST
Sanam Teri Kasam 2: खतरे में 'सनम तेरी कसम' का सीक्वल, निर्माता दीपक मुकुट बोले- इसका अधिकार सिर्फ मेरे पास #Bollywood #Entertainment #National #SanamTeriKasam #DeepakMukut #MawraHocane #HarshvardhanRane #SubahSamachar