फिल्म के सेट पर घंटों अपने किरदार में डूबे रहते थे संजीव कुमार, थिएटर से की थी करियर की शुरुआत
संजीव कुमार ने कई फिल्मों में अपनी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों का दिल जीता। कुछ किरदार तो ऐसे निभाए जो वक्त के साथ रहते लोगों के दिलों में अमर हो गए, जिनमें फिल्म 'शोले' के ठाकुर का रोल हो या फिर फिल्म 'आंधी' के जेके का किरदार। उनकी फिल्में आज भी दर्शकों के दिलों में जिंदा हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 06, 2025, 00:29 IST
फिल्म के सेट पर घंटों अपने किरदार में डूबे रहते थे संजीव कुमार, थिएटर से की थी करियर की शुरुआत #Bollywood #Entertainment #National #SanjeevKumar #SanjeevKumarDeathAnniversary #SubahSamachar
