संकट मोचन संगीत समारोह: हरिप्रसाद की बांसुरी से महावीर की संगीत साधना का होगा श्रीगणेश, जानें आज के कार्यक्रम
Sankat Mochan Sangeet Samaroh:102वें संकट मोचन संगीत समारोह का आगाज बुधवार से हो रहा है। शाम के 7.30 बजते ही मंदिर परिसर में लगे 8×12 इंच के चार एलईडी स्क्रीन और 30 से ज्यादा साउंड बॉक्स पर सुनाई देने वाली मुरली की आवाज लोगों को अपनी ओर खींचेगी। मंच पर 87 साल के पद्मविभूषण पं. हरिप्रसाद चौरसिया बांसुरी वादन से महावीर हनुमान की स्तुति कर संगीत समारोह का श्रीगणेश करेंगे। अपने तीन शागिर्द वैष्णवी जोशी-विवेक सोनार (बांसुरी) और आशीष राघवानी (तबला) के साथ 60 मिनट तक प्रस्तुति देंगे। इसके बाद 11 घंटे तक लगातार दुनिया के 30 से ज्यादा दिग्गज कलाकार अपने सुर, लय-ताल, भाव-नृत्य और वाद्य यंत्रों के तारों-ड्रम से बजरंग बली की संगीत साधना करेंगे। मंगलवार को आम भक्तों की भारी भीड़ के बीच संकट मोचन संगीत समारोह की तैयारियां होते दिखीं। प्रसाद के तौर पर बनने वाले मालपुए की खुशबू दूर से ही आने लगी थी। वहीं, संगीत साधकों के स्वागत में पूरे मंदिर परिसर में रेड कारपेट बिछा दी गई है। मंदिर का कोना-कोना झालरों की रोशनी से जगमग करने लगा है। मानस कथा के मंच को संगीत समारोह के मंच में तब्दील कर दिया गया। दर्शकों और श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था पहले की तरह ही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 16, 2025, 08:22 IST
संकट मोचन संगीत समारोह: हरिप्रसाद की बांसुरी से महावीर की संगीत साधना का होगा श्रीगणेश, जानें आज के कार्यक्रम #CityStates #Varanasi #SankatMochanSangeetSamaroh2025 #PanditHariprasadChaurasia #SankatMochanMandirVaranasi #SubahSamachar