Santosh Anand B'Day: कई प्यार के नगमे लिख चुके हैं संतोष आनंद, लेकिन दर्द भरी रही गीतकार के जीवन की दांस्तां

70 के दशक में अपनी कलम से कई मधुर गीत लिखने वाले गीतकार संतोष आनंद का आज 96वां जन्मदिन है। भले ही वह आज संगीत की दुनिया में गुमनाम हो गए हों, लेकिन वह आज भी किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। हालांकि, गीतकार को इस बदलते जमाने से यह शिकायत जरूर रही कि उन्हें वक्त के साथ वह तवज्जो नहीं मिली, जिसकी उन्हें चाहत थी। आज भी लोग 70 के दशक के उन सदाबहार नगमों को गुनगुनाते हैं, जिनकी रचना संतोष आनंद ने की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 04, 2025, 17:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Santosh Anand B'Day: कई प्यार के नगमे लिख चुके हैं संतोष आनंद, लेकिन दर्द भरी रही गीतकार के जीवन की दांस्तां #Bollywood #Entertainment #National #SantoshAnandBirthday #SantoshAnand #SubahSamachar