Bihar News: पुलिस के सामने भतीजी को मारी गोली, मौके पर मौत, इलाके में मची सनसनी
रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र के किरहिंडी गांव में शुक्रवार को आपसी विवाद के दौरान एक 20 वर्षीय युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हैरानी की बात यह है कि यह घटना उस समय हुई जब विवाद सुलझाने पहुंची 112 पुलिस मौके पर मौजूद थी। मृतका की पहचान किरहिंडी गांव निवासी सुधाकर सिंह की पुत्री शिवानी कुमारी उर्फ गोल्डी के रूप में की गई है। नाली को लेकर शुरू हुआ विवाद घटना के संबंध में मृतका के चाचा अमरजीत सिंह ने बताया कि शुक्रवार की सुबह नाली के पानी को लेकर पड़ोसी बिहारी सिंह से कहासुनी हो रही थी। विवाद बढ़ने पर 112 की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराने की कोशिश कर रही थी। इसी बीच बिहारी सिंह के पुत्र सुनील सिंह ने घर जाकर हथियार निकाला और गोली चला दी। गोली लगने से गोल्डी की गर्दन पर गंभीर चोट आई और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं उसका भाई शिवम कुमार भी गोली के छर्रे लगने से घायल हो गया। घायल शिवम को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। आरोपी मृतका का चाचा निकला बताया जाता है कि आरोपी सुनील सिंह रिश्ते में मृतका गोल्डी का चाचा लगता है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विवाद के दौरान सुनील ने गोली शिवम कुमार पर चलाई थी, लेकिन वह गोल्डी को लग गई। बताया गया कि मृतका गोल्डी कुमारी इंटर की छात्रा थी। पढ़ें:दाखिल-खारिज के नाम पर घूसखोरी का मामलास, निगरानी विभाग ने डाटा ऑपरेटर को रंगे हाथ पकड़ा घटना के बाद पुलिस जांच में जुटी मामले की जानकारी देते हुए 112 पुलिस के सब इंस्पेक्टर ने बताया कि पारिवारिक विवाद के दौरान 20 वर्षीय युवती की गोली लगने से मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। उन्होंने बताया कि जब पुलिस विवाद शांत कराकर लौट रही थी, तभी सूचना मिली कि एक पक्ष ने गोली चला दी है। दोबारा मौके पर पहुंचने पर सभी आरोपी फरार पाए गए। पुलिस ने घटनास्थल से सबूत जुटाकर मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 10, 2025, 13:23 IST
Bihar News: पुलिस के सामने भतीजी को मारी गोली, मौके पर मौत, इलाके में मची सनसनी #CityStates #Patna #Bihar #BiharNews #SubahSamachar