Bihar News: तालाब में डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत, गेंद निकालने के दौरान हुआ हादसा; परिवार में कोहराम मचा

रोहतास जिले में रविवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां गेंद निकालने के प्रयास में तालाब में डूबकर दो मासूम चचेरे भाइयों की मौत हो गई। घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया और गांव में मातम का माहौल है। हादसा संझौली थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार के समीप स्थित शिव सरोवर तालाब में हुआ। खेलते-खेलते तालाब में जा गिरी गेंद चश्मदीदों के अनुसार, बैरी टोला गांव निवासी दिवंगत सोनू चौधरी का 10 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार और रंजन चौधरी का 12 वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार तालाब के पास खेल रहे थे। खेल के दौरान गेंद तालाब में जा गिरी। गेंद निकालने के लिए शिवम ने कपड़े उतारकर तालाब में उतरने की कोशिश की, लेकिन वह गहरे पानी में चला गया। उसे बचाने के लिए जब अंकुश भी तालाब में कूद पड़ा तो वह भी डूब गया। यह भी पढ़ें-Bihar Election 2025:हम का शक्ति प्रदर्शन, महागठबंधन पर बरसे मंत्री संतोष सुमन, कहा- पंचर हो चुका है टायर स्थानीय लोगों ने की मशक्कत, लेकिन बचाया नहीं जा सका दोनों बच्चों को डूबता देख पास में खेल रहे अन्य बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद दोनों को पानी से बाहर निकाला। लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। यह भी पढ़ें-SIR Bihar :कांग्रेस- वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की 89 लाख शिकायतें दीं; आयोग- फॉर्मेट में एक भी शिकायत नहीं गांव में मातम और पुलिस की कार्रवाई घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। गांव के हर घर में मातम पसरा हुआ है। सूचना पाकर संझौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, सासाराम भेज दिया। संझौली थानाध्यक्ष शिव कुमार मंडल ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 31, 2025, 19:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
City states Patna Bihar



Bihar News: तालाब में डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत, गेंद निकालने के दौरान हुआ हादसा; परिवार में कोहराम मचा #CityStates #Patna #Bihar #SubahSamachar