Sirmour News: धूल-मिट्टी से राहत देने के लिए सड़क पर बिछाई जाएगी तारकोल
इंपैक्ट -सचित्ररेणुका मेले के चलते जहां गड्ढों में भरी जा रही मिट्टी वहां लगाए पानी के टैंकरअखबार में प्रकाशित खबर के बाद लोक निर्माण विभाग ने लिया संज्ञानराजपाल शर्मासतौन(सिरमौर)। सतौन-रेणुका सड़क के शिलाई विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली 15 किलोमीटर लंबी सतौन-चांदनी सड़क के दो से ढाई किलोमीटर के आबादी वाले हिस्से को लोक निर्माण विभाग पक्का करेगा। इसके लिए 20 लाख रुपये के बजट को स्वीकृत किया गया है।इस राशि से इस 15 किलोमीटर लंबी सड़क के बीच-बीच के उस हिस्से को पक्का किया जाएगा जो आबादी वाला क्षेत्र है। यानी जहां-जहां लोग रह रहे हैं, उसके साथ वाले मार्ग पर तारकोल बिछा कर उसे पक्का किया जाएगा ताकि लोगों को धूल-मिट्टी से निजात मिल सके।बता दें कि इस मार्ग की खस्ताहालत को लेकर अखबार ने 23 अक्तूबर के अंक में सतौन-रेणुका जी मार्ग के गड्ढों को मिट्टी से भर रहा विभाग, खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी। इस खबर के माध्यम से लोगों की समस्या को उजागर करते हुए बताया था कि 30 किलोमीटर लंबी सतौन-रेणुका जी मार्ग के अंतर्गत रेणुका विधानसभा क्षेत्र का 15 किलोमीटर और शिलाई विधानसभा क्षेत्र का 15 किलोमीटर हिस्सा जाता है। रेणुका विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सड़क तो ठीक है लेकिन सतौन से चांदनी तक का 15 किलोमीटर हिस्सा बदहाल पड़ा हुआ है। रेणुका मेले के चलते लोक निर्माण विभाग इसके गड्ढों को मिट्टी से भर रहा है। इससे सड़क के साथ आबादी वाली जगहों पर धूल-मिट्टी से लोगों को जीना मुहाल हो गया है। इस खबर के प्रकाशित होने के बाद लोक निर्माण विभाग ने इस सड़क पर आबादी वाली जगहों के हिस्से को पक्का करने का निर्णय लिया है।लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता शूरवीर सिंह ने बताया कि अभी गांवों के साथ लगती सड़क को पक्का किया जाएगा। जल्द ही इसे इस सड़क को रेणुकाजी बहुउद्देशीय प्रोजेक्ट के अधीन जाएगा। वन विभाग की कुछेक जगह की एनओसी अभी आई नहीं है, इस कारण विभाग इसे पक्का नहीं करवा पा रहा है। धूल से निजात दिलाने के लिए विभाग ने सड़क पर पानी का टैंकर लगाया है। लोगों को धूल मिट्टी से निजात दिलाने के लिए पानी का छिड़काव किया जा रहा है।-----संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 26, 2025, 17:54 IST
Sirmour News: धूल-मिट्टी से राहत देने के लिए सड़क पर बिछाई जाएगी तारकोल #CivicNews #SubahSamachar
