Agra News: फाइनल में पहुंची एसबीएस क्रिकेट अकादमी

आगरा। कॉसमॉस क्रिकेट ग्राउंड, दयालबाग पर स्वर्गीय इरशाद खान मेमोरियल अंडर 12 क्रिकेट टूर्नामेंट खेला जा रहा है। शुक्रवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मैच में जीत के साथ एसबीएस क्रिकेट अकादमी फाइनल में पहुंच गई।सेमीफाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कॉसमॉस क्रिकेट अकादमी की टीम ने निर्धारित 45 ओवरों में 139 रन बनाए। इसमें अचिंत्य गुप्ता ने 57, अजीम खान व अर्थव गुप्ता 21 -21 रन बनाए। एसबीएस क्रिकेट अकादमी की ओर से दीपक बघेल ने 3, देवांश यादव व अभिमन्यु सिंह ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसबीएस क्रिकेट अकादमी की टीम ने 38.2 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाकर मैच जीत लिया। इसमें राहुल ने 75 रनों की पारी खेली। कॉसमॉस क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए आरुष गुप्ता ने 3 और अजीम खान ने 2 विकेट लिए। प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार राहुल को प्रख्यात कमेंटेटर नरेंद्र शर्मा ने प्रदान किया। मैच के अंपायर प्रशांत सिकरवार व आदर्श ठाकुर रहे। इस दौरान फिरोज खान, द्रवित शर्मा, किताब सिंह, मुकेश शर्मा और हरीश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2026, 03:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra News: फाइनल में पहुंची एसबीएस क्रिकेट अकादमी #Agra #AmarUjala #Cricket #SubahSamachar