OTT Regulation: अश्लील कंटेंट पर रोक की मांग वाली याचिका पर सुनवाई, SC का ओटीटी प्लेटफाॅर्म और सरकार को नोटिस
सुप्रीम कोर्ट ने ओटीटी और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अश्लील और यौन सामग्री के प्रसारण को रोकने की मांग वाली एक जनहित याचिका (PIL) पर केंद्र सरकार और कई बड़े प्लेटफॉर्म्स को नोटिस जारी किया है। इस याचिका में नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, उल्लू, ALTT, एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म्स से अश्लील सामग्री को हटाने और इसे नियंत्रित करने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की गई है। कोर्ट ने इस मामले को गंभीर बताते हुए केंद्र सरकार से जवाब मांगा है कि इस दिशा में क्या कदम उठाए जा रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 28, 2025, 12:49 IST
OTT Regulation: अश्लील कंटेंट पर रोक की मांग वाली याचिका पर सुनवाई, SC का ओटीटी प्लेटफाॅर्म और सरकार को नोटिस #Bollywood #Entertainment #National #OttRegulation #SupremeCourt #SubahSamachar