साइंस फेस्टिवल: दूषित पानी को दस मिनट में पीने लायक बना देता है DRDO का वॉटर फ्यूरीफायर थर्मस

पंचकूला सेक्टर-5 के शालीमार ग्राउंड में चल रहे 11वें इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल में रविवार को डीआरडीओ की ओर से प्रदर्शित फ्लैक्सी लाइफ सेवर वॉटर फ्यूरीफायर थर्मस आकर्षण का केंद्र बनी रही। पानी शुद्ध करने वाली यह विशेष बोतल जवानों के लिए जीवनरक्षक साबित हो रही है। जंगलों या दुर्गम बॉर्डर इलाकों में ऑपरेशन के दौरान अक्सर साफ पानी उपलब्ध नहीं होता, ऐसे में यह बोतल नदी-नालों, तालाब या यहां तक कि दूषित स्रोतों का पानी भी सिर्फ दस मिनट में पीने योग्य बना देती है। डीआरडीओ जोधपुर से आए राकेश कुमार ने बताया कि इस थर्मस आकार की बोतल में पांच स्तर का फिल्टर सिस्टम लगा है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह एक हजार बार तक पानी को शुद्ध करने में सक्षम है। उन्होंने बताया कि कई बार जवानों को पानी की कमी के चलते मजबूरी में जोखिम उठाना पड़ता है लेकिन यह तकनीक उन्हें बीमारियों से बचाते हुए सुरक्षित पानी उपलब्ध कराती है। राकेश ने कहा कि इस प्रदर्शन का मकसद यह दिखाना है कि देश की सेना केवल हथियारों में ही नहीं बल्कि वैज्ञानिक तकनीकों के उपयोग में भी लगातार मजबूत हो रही है। यह समय की जरूरत है और डीआरडीओ इस दिशा में तेजी से काम कर रहा है। माइनस 25 डिग्री में सुरक्षा देते विशेष दस्ताने भी भाए डीआरडीओ की प्रदर्शनी में लगे विशेष हीट-रिटेंशन ग्लव्स भी आकर्षण में रहे। राकेश कुमार ने बताया कि ये दस्ताने माइनस 25 डिग्री तापमान में भी जवानों के हाथों को गर्म रख सकते हैं। यह तकनीक खासतौर पर मिलिट्री, सीआरपीएफ, आईटीबीपी और अन्य अर्धसैनिक बलों के लिए विकसित की गई है जिससे कड़ाके की ठंड में भी ऑपरेशन बिना बाधा जारी रह सके।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 08, 2025, 09:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




साइंस फेस्टिवल: दूषित पानी को दस मिनट में पीने लायक बना देता है DRDO का वॉटर फ्यूरीफायर थर्मस #CityStates #Panchkula #FlexiLifeSaverWaterPurifierThermos #Drdo #11thIndiaInternationalScienceFestival #SubahSamachar