राजपुर स्कूल में सवा करोड़ से बनेगी साइंस लैब : आशीष
विधायक ने किया 74.58 लाख रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पणसंवाद न्यूज एजेंसीपालमपुर (कांगड़ा)। विधायक आशीष बुटेल ने शनिवार को नगर निगम के वार्ड 11 राजपुर का दौरा कर विभिन्न विकासात्मक कार्यों का लोकार्पण किया। उन्होंने मुख्य सड़क मार्ग से महाविद्यालय राजपुर तक 8 लाख 50 हजार रुपये की लागत से निर्मित सड़क, 8 लाख 50 हजार रुपये की लागत से निर्मित ई-लर्निंग सेंटर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय राजपुर में 35 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित ओवर ब्रिज और 22 लाख 58 हजार रुपये की लागत से मुख्य सड़क मार्ग से सूद बस्ती की ओर जाने वाले मार्ग सहित कुल 74.58 लाख रुपये की लागत से तैयार विकास कार्यों का लोकार्पण किया।उन्होंने कहा कि वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय राजपुर में ओवर ब्रिज के निर्माण से विद्यार्थियों को अब मुख्य सड़क से होकर नहीं गुजरना पड़ेगा, जिससे उनकी सुरक्षा सुनिश्चित होगी और विद्यालय आने-जाने में भी सुविधा बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय राजपुर में लगभग सवा करोड़ की लागत से एक नया साइंस ब्लॉक भी शीघ्र तैयार हो जाएगा, जिससे विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों को आधुनिक प्रयोगशाला सुविधाएं प्राप्त होंगी।विधायक ने कहा कि ई-लर्निंग सेंटर के निर्माण से आसपास के बच्चों को डिजिटल शिक्षा की सुविधा मिलेगी और यह केंद्र ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीकी शिक्षा से जोड़ने में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने विशेष रूप से उपस्थित विश्व बैंक के सेवानिवृत्त निदेशक डॉ. इंद्र कुमार सूद की ओर से ई-लर्निंग सेंटर के उत्थान हेतु एक लाख रुपये की राशि प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया।विधायक ने कहा कि महाविद्यालय तक जाने वाली सड़क के निर्माण में जिन्होंने अपनी भूमि दान की है उनकी पेयजल से संबंधित समस्याओं का स्थायी समाधान भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा। इस दौरान स्थानीय निवासी त्रिलोक कुमार सूद ने आपदा राहत कोष के लिए 11 हजार का चेक भेंट किया। इस मौके पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष बृज बिहारी लाल बुटेल, नगर निगम पालमपुर के मेयर गोपाल नाग, अतिरिक्त आयुक्त विकास शर्मा, पार्षद संतोष अकेला आदि उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 11, 2025, 17:26 IST
राजपुर स्कूल में सवा करोड़ से बनेगी साइंस लैब : आशीष #ScienceLabToBeBuiltAtRajpurSchoolWith1.25Crore:Ashish #SubahSamachar