Almora News: बसों की खिड़कियों ने दिया जवाब, ठंड में ठिठुरने को मजबूर यात्री

अल्मोड़ा। कड़ाके की ठंड में उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में सफर करना यात्रियों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। बसों की खिड़कियों के शीशों ने जवाब दे दिया है जिससे ठंड के थपेड़े भीतर घुस रहे हैं। यात्री फटी सीटों के बीच किसी तरह सफर करने को मजबूर हैं। अल्मोड़ा डिपो से देहरादून, लखनऊ, दिल्ली, चंडीगढ़, गुरुग्राम, हरिद्वार आदि स्थानों को रोजाना बसों का संचालन होता है लेकिन इनमें से अधिकांश बसें यात्रियों को आराम कम दर्द अधिक दे रही हैं। अधिकतर बसों की खिड़कियों के शीशे ठीक से बंद नहीं हो रहे। हवा के झोंको के साथ ही खिड़कियां खुल रहीं हैं। ऐसे में उनसे भीतर घुसने वाली सर्द हवा यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन रही हैं। फटी सीटों को बदलने के लिए काठगोदाम स्थित निगम वर्कशॉप में भेजा जाता है। ऐसी सीटों को बदला जा रहा है। खिड़कियों के शीशे भी बदले जा रहे हैं। यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के निमग गंभीरता से प्रयास कर रहा है। राजेंद्र कुमार, सहायक महाप्रबंधक, अल्मोड़ा डिपो अल्मोड़ा में उत्तराखंड परिवहन निगम की बस में फटी सीट। संवाद- फोटो : ALMORA

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2023, 23:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Civic amenities



Almora News: बसों की खिड़कियों ने दिया जवाब, ठंड में ठिठुरने को मजबूर यात्री #CivicAmenities #SubahSamachar