Mandi News: क्षेत्रीय अस्पताल में सुरक्षा कर्मी अब लाठी पकड़कर करेंगे ड्यूटी

लावारिस कुत्तों और उत्पाती बंदरों के हमलों से बचने के लिए भी रहेगी सुविधासंवाद न्यूज एजेंसी मंडी। क्षेत्रीय अस्पताल मंडी की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात सुरक्षा कर्मी अब लाठी पकड़ कर ड्यूटी करेंगे। इससे न केवल ड्यूटी बल्कि अस्पताल परिसर में घूमने वाले आवारा कुत्तों और उत्पाती बंदरों को भगाने में भी मदद मिलेगी। अस्पताल के वरिष्ठ स्वास्थ्य अधीक्षक ने सभी सुरक्षा कर्मचारियों को लाठी के साथ ड्यूटी करने के निर्देश जारी किए हैं।क्षेत्रीय अस्पताल मंडी में आए दिन शरारती तत्व, हुड़दंगी और नशेड़ी विभिन्न घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं। पकड़े जाने पर वे सुरक्षा कर्मियों से उलझकर मारपीट तक पहुंच जाते हैं। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था में तैनात कर्मचारी उन्हें काबू कर अस्पताल गेट से बाहर का रास्ता दिखाते हैं।कई बार नशेड़ी लोग अस्पताल की विभिन्न ओपीडी से सिरिंग, मरीजों और तीमारदारों के मोबाइल, पर्व सहित अन्य आवश्यक सामान चुराकर भाग जाते हैं। इन लोगों की पहचान करने के लिए सुरक्षा कर्मी अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर उन तक पहुंच कर उन्हें पकड़ते हैं, लेकिन कई बार ये सुरक्षा कर्मियों से उलझ कर मारपीट तक उतारू रहते हैं। ऐसे में यदि इनके पास लाठी न हो तो शरारती तत्व इन पर हावी हो जाते हैं।बॉक्सअस्पताल की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों को लाठी के साथ ड्यूटी देने के निर्देश दिए हैं ताकि किसी भी आपातकाल से निपटने में उन्हें परेशानी न हो। साथ ही लगे कि सही मायने में वे सुरक्षा कर्मी हैं।-डॉ. दिनेश ठाकुर, एमएस क्षेत्रीय अस्पताल मंडी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 04, 2025, 18:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: क्षेत्रीय अस्पताल में सुरक्षा कर्मी अब लाठी पकड़कर करेंगे ड्यूटी #SecurityPersonnelWillNowPerformTheirDutiesInTheRegionalHospitalHoldingSticks. #SubahSamachar