Bareilly News: बेटे को फंसता देख मुकदमा दर्ज कराने से किया मना
फरीदपुर। अपने ही घर में चोरी होने की झूठी सूचना देने पर फंसे पॉलिटेक्निक के छात्र के परिजनों ने चोरी होने की घटना से इन्कार करते हुए तहरीर देने से पुलिस को मना कर दिया। पुलिस गिरफ्त में बैठे छात्र को पुलिस ने उसके परिजनों को सौंप दिया। वहीं, उसके पास से बरामद आभूषण पुलिस ने अपने कब्जे में रखे हैं। वहीं, दूसरे मकान में फौजी के घर पर हुई चोरी के दर्ज मुकदमे में पुलिस जांच कर रही है। छात्र के नंबर की सीडीआर पुलिस निकलवा रही है।पुलिस ने बताया कि ओम रेजिडेंस कॉलोनी में रहने वाले व्यक्ति फिरोजपुर में रहते हैं। उनका बेटा कॉलोनी में बने मकान में ही रहता है। उनके मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी होने की सूचना उनके बेटे ने पुलिस को दी। जांच में उनके बेटे का ही हाथ निकला। पुलिस ने उसे ही आभूषण सहित अपनी गिरफ्त में ले लिया। बाद में परिजनों के तहरीर नहीं देने पर उसे छोड़ दिया। हालांकि इस मामले में बरामद आभूषण पुलिस के कब्जे में हैं। पुलिस ने कहा कि उसी रात डी ब्लॉक में रहने वाले सेना में तैनात राजकुमार सिंह राठौड़ के घर में भी चोरी हुई थी। उनके घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद है। राजकुमार सिंह की तहरीर पर चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है। उनके मुकदमे की जांच पुलिस कर रही है। फरीदपुर सीओ संदीप सिंह ने बताया कि दूसरे चोरी के मामले में जांच जारी है। छात्र के मोबाइल नंबर की सीडीआर निकलवाई जा रही है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 30, 2025, 03:14 IST
Bareilly News: बेटे को फंसता देख मुकदमा दर्ज कराने से किया मना #SeeingHisSonGettingTrapped #HeRefusedToFileACase #SubahSamachar