Road Accident: दो वाहनों की आमने-सामने टक्कर, सात लोग घायल; नैनीताल घूमने आया था राजस्थान से परिवार

हल्द्वानी मार्ग में ताकुला के समीप दो वाहनों की टक्कर हो गई। हादसे मेंदोनों टैक्सी वाहनों सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बीडी पांडे अस्पताल में उपचार के बाद दो घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। जैतारण निवासी राजेन्द्र चौधरी टैक्सी वाहन (आरजे 19-टीबी-1562) से राजस्थान के संतोष कुमार शर्मा उनकी पत्नी दुर्गा शर्मा और बेटे पंकज शर्मा को नैनीताल घुमाने लाए थे। बृहस्पतिवार को वह पर्यटकों को लेकर वापस लौट रहा थे। उनका वाहन ताकुला के समीप पहुंचा ही था कि अचानक सामने से एक ऑल्टो (यूके03टीए-1464) आ गया। ऑल्टो वाहन की गति तेज होने के कारण दोनों चालकों ने नियंत्रण खो दिया, जिससे दोनों वाहनों में जोरदार टक्कर हो गई। वाहनों की टक्कर में वाहने सवार सभी चोटिल हो गए। राहगीरों ने तत्काल हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर एएसआई सुनील कुमार और चीता कांस्टेबल अमित गहलोत मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके पर घायलों को 108 की मदद से से बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद करिश्मा और हेमा देवी को रेफर कर दिया गया है। एएसआई सुनील कुमार ने बताया कि दोनों वाहन चालकों को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल कोई शिकायत नहीं मिली है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 13, 2025, 16:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Road Accident: दो वाहनों की आमने-सामने टक्कर, सात लोग घायल; नैनीताल घूमने आया था राजस्थान से परिवार #CityStates #Nainital #NainitalRoadAccident #NainitalAccident #UttarakhandNews #SubahSamachar