Mahendragarh-Narnaul News: अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत महेंद्रगढ़ सहित हरियाणा के सात स्टेशन शामिल

नारनौल। बीकानेर मंडल ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्रदेश के सात स्टेशनों को शामिल किया गया है। इस योजना के तहत महेंद्रगढ़, मंडी डबवाली, सिरसा, हिसार, भिवानी, चरखीदादरी, कोसली को शामिल किया है। अगले महीने के पहले सप्ताह में बीकानेर मंडल के अधिकारियों की एक समिति उक्त स्टेशनों का दौरा करेगी और इस दौरान क्षेत्र के दैनिक रेलयात्री, व्यापार मंडल सदस्य, मंडल/क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के सदस्य, रेलयात्री संघ के सदस्यों से समिति से बातचीत कर सकेंगे। बता दें कि भारतीय रेलवे ने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत स्टेशनों को आधुनिक बनाने की नीति तैयार की है। इस योजना में दूरगामी दृष्टिकोण के साथ स्टेशनों के विकास की परिकल्पना की गई है। इसके तहत नई सुविधाओं के साथ-साथ मौजूदा सुविधाओं को भी उन्नत किया जाएगा।रेल मंत्रालय ने आने वाले वर्ष में 1000 से अधिक छोटे स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिए एक नई योजना विकसित की है। यह योजना रेल मंत्रालय के स्टेशन पुनर्विकास अभियान और अमृत भारत स्टेशन योजना का हिस्सा होंगी। इस योजना का उद्देश्य रेलवे स्टेशनों की मास्टर प्लान तैयार करना और सुविधाओं को बढ़ाने के लिए चरणों में मास्टर प्लान का कार्यांवयन करना है। योजनाओं और परिणामों को फुटफॉल और हितधारकों से इनपुट जैसे कारकों के आधार पर अनुमोदित किया जाएगा। इन स्टेशनों को योजना में किया शामिलबीकानेर मंडल ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत, यात्रीभार को देखते हुए, 15 स्टेशन चुने गए हैं। इनमें लालगढ़, सूरतगढ़, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, गोगामेडी, मंडी डबवाली, सिरसा, हिसार,भिवानी, चरखीदादरी, कोसली, महेंद्रगढ़, सादुलपुर, चूरू, रतनगढ़. शामिल है। बीकानेर स्टेशन पहले ही, रि-डेवलपमेंट के लिए चुना जा चुका है। रेलवे मंडल के अधिकारियों समिति करेंगी दौरा 4, 5 व 6 जनवरी-2023 को बीकानेर मंडल के इन स्टेशनों पर अमृत भारत स्टेशन योजना के संबंध में रेलवे मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों की एक समिति दौरा करेगी। यह समिति 4 जनवरी-2023 को सूरतगढ़, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, गोगामेडी स्टेशन पर, 5 जनवरी को मंडी डबवाली, सिरसा, हिसार, भिवानी, चरखीदादरी, कोसली, 6 जनवरी को महेंद्रगढ़, सादुलपुर, चूरू, रतनगढ़ व 7 जनवरी को लालगढ़ स्टेशनों का जायजा लेंगी। योजना से संबंधित सुझाव भी देंइस अवसर पर रेलयात्री, व्यापार मंडल के सदस्य, मंडल/क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के सदस्य, पैसेंजर एसोसिएशंस, रेल यात्री संघ के सदस्य अमृत भारत स्टेशन योजना से संबंधित अपने सुझाव देने हेतु निम्न लिखित वाणिज्य निरीक्षक से संपर्क कर सकते है एवं बीकानेर मंडल की अमृत भारत स्टेशन योजना की प्लानिंग में अपना योगदान दे सकते हैं। - लालगढ़, रतनगढ़ स्टेशन हेतु वाणिज्य निरीक्षक रंजीत मोबाइल नंबर 96368995212 ।- चूरू, सादुलपुर, महेंद्रगढ़ स्टेशन हेतु वाणिज्य निरीक्षक जितेंद्र व्यास, मोबाइल नंबर 94145002683 । श्रीगंगानगर, सूरतगढ़ स्टेशन हेतु वाणिज्य निरीक्षक वेदप्रकाश, मोबाइल नंबर 90011979604 ।- हनुमानगढ़, गोगामेड़ी, मंडी डबवाली स्टेशन हेतु वाणिज्य निरीक्षक विजय कुमार, मोबाइल नंबर 89559707295 ।- सिरसा, हिसार, भिवानी, चरखीदादरी, कोसली स्टेशन हेतु वाणिज्य निरीक्षक धर्मबीर, मोबाइल नंबर 9812309197 ।अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पूरे देश में एक हजार स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जाना है। इसमें बीकानेर मंडल के 15 स्टेशनों को शामिल किया गया है। अगले महीने बीकानेर मंडल की टीम ने स्टेशनों का दौरा भी करेगी। - अनिल रैना, वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक, बीकानेर मंडल।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2022, 23:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Railway Narnaul



Mahendragarh-Narnaul News: अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत महेंद्रगढ़ सहित हरियाणा के सात स्टेशन शामिल #Railway #Narnaul #SubahSamachar