Noida News: गत्ता खरीद को लेकर स्क्रैप कारोबारी की पिटाई

ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में स्क्रैप कारोबारी के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। पुलिस को दी शिकायत में दादरी के अफजल ने बताया कि सोमवार को वह साकीपुर गांव में कबाड़ी भूरा से गत्ता खरीदने के लिए आए थे। तभी काले रंग की ब्रेजा कार में सवार होकर तीन युवक भूरा की दुकान पर पहुंचे और अफजल को गत्ता ले जाने से मना कर दिया। आरोपितों ने कहा कि अब यहां का गत्ता हम खरीदेंगे। उन्होंने अफजल को जाने की हिदायत दी। इंकार करने पर आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी। जिसमें अफजल को चोट आई है। पीड़ित ने तत्काल सूचना डायल-112 पर पुलिस को करने के साथ लिखित शिकायत दी है। पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी धमकी देकर फरार हो गए। वहीं कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 03, 2025, 20:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Sdfg



Noida News: गत्ता खरीद को लेकर स्क्रैप कारोबारी की पिटाई #Sdfg #SubahSamachar