Shabana Azmi: बहू ने हुक्म दिया तो कैसे मना कर देती, शबाना आजमी ने बताई 'डब्बा कार्टेल' का हिस्सा बनने की वजह
एक्सेल एंटरटेनमेंट की नई सीरीजडब्बा कार्टेलके ट्रेलर लांच इवेंट पर शबाना आजमी की अदाओं ने लोगों का खूब मनोरंजन किया। महबूब स्टूडियो में इस कार्यक्रम का आयोजन शानदार तरीके से हुआ। लोगों में काफी उत्साह रहा लेकिन, आदतन प्रोग्राम अपने समय से ही शुरू हुआ। जनता बेसब्री से ट्रेलर का इंतजार करी दिखी। महबूब स्टूडियो में जब बारी इस ट्रेलर लॉन्च की आई तो मामला बहुत ही रोचक हो गया है। आहिस्ता आहिस्ता किरदारों पर से परदा हटा और जब बारी शबाना आजमी की आई तो फिर तो माहौल बदलना ही थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 19, 2025, 09:12 IST
Shabana Azmi: बहू ने हुक्म दिया तो कैसे मना कर देती, शबाना आजमी ने बताई 'डब्बा कार्टेल' का हिस्सा बनने की वजह #Bollywood #National #ShabanaAzmi #DabbaCartel #ShibaniAkhtar #OttSeries #SubahSamachar