Indore News: शादी डॉट कॉम से हुआ प्यार, नर्स का रेप करके भागा प्रेमी

इंदौर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक निजी अस्पताल में काम करने वाली नर्स के साथ बड़ौदा के एक युवक ने बलात्कार किया है। पीड़िता ने लसूड़िया पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। माता पिता से भी नहीं मिलवाया पीड़िता के अनुसार, आरोपी युवक भरत चेनानी बड़ौदा से इंदौर आया था और एक होटल में रुका था। उसने पीड़िता को रात 11 बजे मिलने के लिए बुलाया और उसे गुलदस्ता दिया। इसके बाद उसने पीड़िता के साथ डिनर किया और फिर उसे जबरदस्ती अपने साथ होटल में रोक लिया और बलात्कार किया। पीड़िता ने बताया कि उनकी दोस्ती शादी डॉट कॉम के जरिए हुई थी और वे लगभग एक साल से फोन पर बात कर रहे थे। जब आरोपी इंदौर आया, तो पीड़िता ने कई बार उससे अपने माता-पिता से मिलने की बात कही, लेकिन वह हर बार टालता रहा। फोन नहीं उठा रहा आरोपी पीड़िता ने आगे बताया कि जब वह इंदौर से चला गया, तो उसने कई बार फोन किया, लेकिन आरोपी ने कॉल रिसीव नहीं किया और न ही मैसेज का जवाब दिया। इससे परेशान होकर पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और मामले की जांच कर रही है। यह घटना एक बार फिर से महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे को उठाती है और समाज में बढ़ते अपराधों की ओर ध्यान दिलाती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 09, 2024, 19:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Indore News: शादी डॉट कॉम से हुआ प्यार, नर्स का रेप करके भागा प्रेमी #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #SubahSamachar